Agniveer GK Quiz - 12

1/10
साबरमती नदी निम्नलिखित में से किस पर्वत श्रृंखला से निकलती है?
सतपुड़ा
विन्ध्य
अरावली
पश्चिमी घाट
2/10
अगस्त प्रस्ताव' के अनुसार भारत के लिए ब्रिटिश उद्देश्य था _____
डोमिनियन स्थिति
प्यूमा स्वराज
जिम्मेदार सरकार
प्रांतीय प्राधिकरण
3/10
शिवालिक हैं:
हिमाद्री के उत्तर में
हिमालय पर्वतमाला की तलहटी
मेघालय में
पामीर और म्यांमार के बीच का पठार
4/10
पालघाट निम्नलिखित में से किस राज्य में शामिल होता है?
सिक्किम और पश्चिम बंगाल
महाराष्ट्र और गुजरात
केरल और तमिलनाडु
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम
5/10
एक राज्य के राज्यपाल को आनंद मिलता है
कोई विवेकाधीन शक्तियां नहीं
व्यापक विवेकाधीन शक्तियां
कुछ मामलों में विवेकाधीन शक्तियाँ
आपातकाल के दौरान विवेकाधीन शक्तियां
6/10
संविधान का अनुच्छेद 360 में किसका प्रावधान है?
वित्तीय आपात स्थिति लागू करने का
वित आयोग के बारे में
भारत के अटॉनी जनरल के बारे मे
इनमें से कोई नही
7/10
सिंधु घाटी के लोगों की अर्थव्यवस्था किस पर आधारित थी?
कृषि
व्यापार और वाणिज्य
शिल्प
उपरोक्त सभी
8/10
अशोक किस बौद्ध भिक्षु से विशेष रूप से प्रभावित रहा है?
अम्भी
उपगुप्त
अश्वघोष
वसुबंधु
9/10
सिंधु घाटी के लोगों की अर्थव्यवस्था किस पर आधारित थी?
कृषि
व्यापार और वाणिज्य
शिल्प
रहमत अली
10/10
किस पौधे को हर्बल इंडियन डॉक्टर कहा जाता है?
अमला
आम
नीम
तुलसी
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Navbar Color (color name in small letter)

"--dlr:white"

Icon color (Color name in small letter)

"--nlr:green"