ARMY GD SCIENCE MODLE TEST PAPER - 5 |आर्मी जी.डी. सामान्य विज्ञान मॉडल टेस्ट पेपर

1/15
बैटरी में कौन सी ऊर्जा का भण्डारण किया जाता है ?
रासायनिक
स्थितिज
विद्युत
गतिज
2/15
ल्यूकीमिय एक मानव बिमारी है जो प्रमुख रूप से ........... को प्रभावित करती है|
हृदय
हाथ-पैर
रक्त कोशिका
फेफड़े
3/15
इनमें से कौन सा पदार्थ (तेजाब) अम्ल है ?
NaCl
KOH
NaOH
HCl
4/15
अल्फ़ा कण ............. होते हैं|
धनात्मक
ऋणात्मक
उदासीन
उपोक्त सभी
5/15
सूर्य के चारों तरफ किसी ग्रह के रास्ते को क्या कहते हैं ?
कॉस्मिक हाईवे
ऑर्बिट
रूट
आकाश गंगा
6/15
मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है:
पैंक्रियाज
थाइराइड
यकृत
पियूष
7/15
बिजली गिरते समय कौन सी गैस पैदा होती है ?
नाइट्रिक ऑक्साइड
ऑक्सीजन
कार्बन डाइऑक्साइड
क्लोरीन
8/15
सबसे हल्का तत्व ......... है|
कार्बन
हाइड्रोजन
ऑक्सीजन
कार्बन डाइऑक्साइड
9/15
1 किलो कैलोरी में कितनी कैलोरी होती है|
10 कैलोरी
100 कैलोरी
1000 कैलोरी
100000 कैलोरी
10/15
निम्न में से कौन सा रोग दूषित भोजन से होता है ?
ट्यूबरक्लोसिस
इबोला
चिकन पॉक्स
टाइफाइड
11/15
कौन सी गैस ज़हरीली है ?
ऑक्सीजन
कार्बन मोनोऑक्साइड
नाइट्रोजन ऑक्साइड
हाइड्रोजन
12/15
लाल रिबन हरे बल्ब के ऊपर कैसी दिखती है|
काली
हरी
केसरी
इनमें से कोई नहीं
13/15
मेंडक के हृदय में कितने कक्ष होते हैं ?
एक
दो
तीन
चार
14/15
निम्न में से विस्फोटक कौन-सा है ?
TNT
TNB
दोनों
इनमें से कोई नहीं
15/15
लोहे पर जंग (Rust) लगता है ?
फेरिक ऑक्साइड से
जलयोजित फेरस तथा फेरिक ऑक्साइड से
क्षारकीय फेरस एवं फेरिक कार्बोनेट से
उपर्युक्त सभी के कारण
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Navbar Color (color name in small letter)

"--dlr:white"

Icon color (Color name in small letter)

"--nlr:green"