ARMY GD SCIENCE MOCK TEST - 4 |आर्मी जी.डी. सामान्य विज्ञान मॉक टेस्ट

1/15
सूखे हुए किशमिश पानी में डालने पर फूल जाते हैं, यह दर्शता है .......
बाह्य विलयन अल्पपरासारी है
बाह्य विलयन अतिपरासारी है
बाह्य विलयन समपरासारी है
किशमिश की सतह अपारगम्य होती है
2/15
डेसीबल एक .... होता है|
ध्वनी यंत्र
ध्वनी का एक स्वर
ध्वनी के स्टार का मापक
ध्वनी की तरंग दैधर्य
3/15
............. तापमान पर सेंटीग्रेड और फेरनहाईट पैमाने का मान एक समान होता है|
37 डिग्री
98.6 डिग्री
273 डिग्री
-40 डिग्री
4/15
चुम्बकीय क्षेत्र ......... है|
सदिश राशि
अदिश राशि
अदिश के साथ-साथ सदिश
न तो सदिश न हि अदिश
5/15
निम्न में से किस उत्प्रेरक की उपस्थिति में प्रकाश-संश्लेषण होता है ?
हरे पौधे की पत्ती में उपस्थित क्लोरोफिल
मृदा से जल
सूर्य से प्रकाश-ऊर्जा
कार्बन डाई ऑक्साइड
6/15
निम्न में से कौन सा ऊर्जा के नवीकरणीय स्त्रोत का उदाहरण है ?
कोयला
पेड़
पेट्रोलियम
सौर ऊर्जा
7/15
रासायनिक ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है ?
डायनमो से
विद्युत मोटर से
विद्युत् सेल से
मानव शरीर
8/15
[PV=स्थिराँक] ........... कहलाता है ?
स्नैल का नियम
बॉयलज का नियम
न्यूटन का नियम
ओह्म का नियम
9/15
सोडियम कार्बोनेट आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है ?
खाने का सोडा
दाहक का सोडा
धोने का सोडा
दाहक पोटाश
10/15
पानी की बूंदों के गोल होने का कारण .............. है ?
पृष्ठ तनाव
केशिकल
प्लवन
उत्पेक्षा
11/15
एनजाइम ........... है|
कार्बोहाइड्रेट
फैटी एसिड
प्रोटीन
न्यूक्लिक अम्ल
12/15
डेन्ड्राइटस किसमें पाए जाते है ?
पट्टीदार मांसपेशी
खून
न्यूरॉन
कार्डियक मांसपेशी
13/15
विद्युत् ऊर्जा का सबसे ज्यादा उपयोग ............ प्राप्त करने में किया जाता है ?
ऊष्मा
मैकेनिकल कार्य
प्रकाश
उपरोक्त सभी
14/15
पृथ्वी पर जी (g) का मान ............... होता है ?
9.9 m/s²
9.8 m/s²
10 m/s²
इनमें से कोई नहीं
15/15
आकाश के नीले रंग का कारण है ?
प्रकाश का परावर्तन
प्रकाश का प्रकीर्णन
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
प्रकाश का अपवर्तन
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Navbar Color (color name in small letter)

"--dlr:white"

Icon color (Color name in small letter)

"--nlr:green"