ARMY GD SCIENCE MOCK TEST - 2 |आर्मी जी.डी. सामान्य विज्ञान मॉक टेस्ट - 2

1/15
एलुमिनियम का मुख्य अयस्क कौन है ?
बॉक्साइट
कैलामिन
केल्साइट
गलेना
2/15
हास्य गैस कौन सी है ?
कार्बन डाई-ऑक्साइड
सल्फर डाई-ऑक्साइड
हाइड्रोजन परोक्साईड
नाइट्रस ऑक्साइड
3/15
आग बुझाने के लिए कौन सी गैस काम में ली जाती है ?
नियोन
नाइट्रोजन
कार्बन डाई-ऑक्साइड
कार्बन मोनोऑक्साइड
4/15
कौन सा स्तनपायी अण्डे देता है ?
चमगादड़
कंगारू
चिड़िया
डक बल्ड प्लैटीपस
5/15
लैपेरोस्कोपी का संबंध किससे है ?
रेडारस
ऊतक विज्ञान
लेज़र बीम का अध्ययन
सर्जरी और रोग की जाँच
6/15
द्रव्य की चतुर्थ अवस्था कौन सी है ?
ठोस
तरल
प्लाज्मा
गैस
7/15
निम्न में से गाय का दूध किस विटामिन का प्रमुख स्रोत है ?
विटामिन A
विटामिन B
विटामिन C
विटामिन D
8/15
टाइफाइड किस हिस्से को प्रभावित करता है ?
यकृत
आंत
पेट
फेफड़ा
9/15
किस दांत की तीन जड़ें होती हैं?
केनाइन
इनसीजर
मोलर
प्री-मोलर
10/15
निम्न में से कौन सा मिश्रित उर्वरक है ?
एनपीके
यूरिया
सीएएम
अमोनियम सलफेट
11/15
निम्न में से किस के पाचन में लार मदद करती है ?
प्रोटीन
स्टार्च
वसा
रेशा
12/15
निकट दृष्टिदोष किस कारण से होता है ?
आइरिस के स्थान बदलने से
कमजोर मासपेशी
आँखों के पुतली के आकार में परिवर्तन
रेटिना की कमजोरी
13/15
मनुष्य के मस्तिष्क का औसत वजन क्या है ?
1 kg
1500 g
1350 g
1200 g
14/15
निम्न में से कौन सा रोग हवा से फैलता है ?
प्लैग
टाइफाइड
तपेदिक
हैजा
15/15
पानी का घनत्व अधिकतम होता है-
0°C
4°C
100°C
इनमें से कोई नहीं
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Navbar Color (color name in small letter)

"--dlr:white"

Icon color (Color name in small letter)

"--nlr:green"